महाराजगंज, जून 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक थाना क्षेत्र के सिहुली परसा गांव में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत की रखवाली कर रहे दो किसानों को किसी वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में 60 वर्षीय बुज़ुर्ग किसान बहादुर गौड़ की मौत हो गई, जबकि उनके साथ सोए सहमत गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना पिपरिया गुरुगोविंदराय से वनटांगिया कम्पार्टमेंट 27, 28 को जोड़ने वाली सड़क के किनारे हुई, जहां दोनों किसान खेत के बेहन को जंगली जानवरों से बचाने के लिए सो रहे थे। बहादुर गौड़ मेहनतकश किसान और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उन्होंने सतर्कता बरतते हुए अपनी साइकिल को बगल में खड़ा किया था, ताकि वाहन चालकों को उनकी उपस्थिति का पता चल सके। लेकिन यह एहतियात भी उनकी जान नहीं बचा सकी। रात के अंधेरे में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों ...