सीतापुर, जून 22 -- अटरिया, संवाददाता। अटरिया थाना क्षेत्र के जजौर गांव में शनिवार रात गांव बाहर खेत में बने कमरे में रहकर खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। रविवार सुबह जानकारी होने पर अटरिया पुलिस सहित जिले के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट सहित अन्य जरूरी जानकारी जुटाई। हत्या काण्ड में परिजनों द्वारा दो लोगों पर आशंका जताई गई है। थाना क्षेत्र के टिकौली गांव निवासी ईश्वरदीन रैदास (50) पुत्र मुल्लू जजौर गांव निवासी अमित दीक्षित का खेत ठेके पर लेकर खेत में बने फार्म हाउस पर रहकर ट्यूबवेल, खेत व बाग की तीन वर्ष से रखवाली करता था। शनिवार रात किसान की निर्मम हत्या कर दी गई। रविवार सुबह शौच के लिए निकलें लोगों द्वारा चारपाई पर खून से लतपथ किसान को देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मि...