श्रावस्ती, दिसम्बर 30 -- जमुनहा,संवाददाता। मल्हीपुर थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को डिलवा बरगदहा में खेत की रखवाली करने गए एक किसान पर आवारा कुत्ते ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। डिलवा बरगदहा निवासी श्रीराम पुत्र सुकई (50) सोमवार की रात में अपने खेत की रखवाली के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक एक आवारा कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। कुत्ते ने श्रीराम के चेहरे सहित शरीर के कई हिस्सों पर काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। किसान की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया। घटना के बाद क्षेत...