कानपुर, दिसम्बर 23 -- कानपुर देहात। जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी और शीतलहर हार्ट व सांस के मरीजों के साथ बच्चे-बुजुर्गों व रात को में खेतों में काम करने जाने वालों के लिए घातक साबित हो रही है। सोमवार रात बैरीसाल गांव के मजरा चित्तानेवादा निवासी एक बुजुर्ग की सर्दी लगने से जान चली गई। इनके सहित एक सप्ताह में सर्दी लगने व सीने में दर्द से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है । जनपद में कड़ाके की सर्दी ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। बदले मौसम में जहां बुखार, जुकम, खांसी के साथ सीने व पेट दर्द के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों में सर्दी जनित बीमारियों से पीड़ित बच्चों के अलावा सीने में दर्द के मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। इसके साथ सर्द मौसम में हार्टअटैक के साथ ब्रेनस्ट्रोक...