बुलंदशहर, दिसम्बर 12 -- पहासू संवाददाता। पहासू के गांव फतेहाबाद ने गांव के लोगों के खिलाफ खेत की मेड़ तोड़कर बैग में अवैध गड्ढे कर बैग में कब्ज़े करने की कोशिश काआरोप लगाते तहरीर दी है। पीडित राजकुमार शर्मा निवासी बल्लभगढ़ की तहरीर पर गांव के ही चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। गांव फतिहाबाद में लिंक रोड पर राजकुमार का बाग है। बाग़ मालिक बल्लभगढ़ में रहता है। उसकी अनुपस्थिति में गांव के ही लोगों ने बाग में कब्ज़े की नीयत से अवैध रुप से खेत की मेड काट कर दर्जनों गड्ढे कर दिए। सूचना पर पहुंचे बैग मालिक के मना करने पर आरोपी भड़क गए तथा रिवाल्वर से जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने बिजेंद्र,ओमप्रकाश, अशोक तथा टल्ला उर्फ राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...