रामपुर, मई 25 -- मेढ़ को लेकर हुई कहासुनी पर पड़ोसी खेत स्वामी सहित पांच लोगों ने मिलकर गालियां दी, विरोध पर धारदार हथियारों से हमला करके घायल कर दिया। घायल ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना स्वार के ग्राम फरीदपुर रसूलपुर निवासी अरशद अली बाइस मई को गांव में स्थित अपने खेत में इंजन से खेत में खड़ी फ़सल की सिंचाई कर रहा था। तभी गैर खेत पड़ोसी थाना अजीमनगर निवासी राहत जान, जीशान, इरफान, अरमान से खेत की मेढ़ को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर चारों लोग गाली गलौच करने लगे। गाली देने से मना करने पर चारों लोग धारदार हथियार लेकर आ गए। और उन्होंने हमला कर घायल कर दिया। और चारों लोग जान से मॉरने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित अरशद द्वारा पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...