बिजनौर, नवम्बर 17 -- खेत की मेढ़ काटने को लेकर दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में एक पक्ष में नाबालिक को लाठी डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सोमवार सुबह ग्राम पुट्टी पुट्ठा निवासी अंश खेत पर गया था। आरोप है कि गांव निवासी राकेश ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर अंश कि जबरन रूप से खेत की मेढ़ (डोल) काट दी। जिस पर अंश द्वारा विरोध किया गया। आरोपी पक्ष ने अंश को लाठी डंडों से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के किसानों ने मौके पर पहुंचकर उसे सीएचसी भर्ती कराया। घायल अंश की मां ममता की की तहरीर के आधार पर दो लोगों को हिरासत में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...