संभल, जुलाई 15 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कैशोपुर रसेटा निवासी केसरी ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसने खेत की पैमाइश कराई थी। पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश के बाद राजस्व विभाग की टीम ने खेत की मेड़ डलवा दी। इसके बाद उसके अन्य खातेदारों ने मेड़ तोड़ दी। इसके बाद रात-रात में खेत के चारों ओर दीवार लगा दी। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अज्ञात साझीदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...