पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पीलीभीत। राजस्व विभाग द्वारा कराई गई खेत की तूदाबंदी को पड़ोसी किसानों ने उखाड़ दिया। पीड़ित किसान के खेत पर कब्जा भी कर लिया गया। किसान की तहरीर पर गजरौला पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम शिवनगर निवासी वीरपाल सिंह पुत्र रूप सिंह ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसने अपने खेत की तूदाबंदी के लिए एसडीएम कलीनगर के यहां आवेदन किया था। जिसके अनुसार चार नवंबर को राजस्वकर्मी कब्जा दिलाने के लिए पुलिस के साथ मौके पर गए थे। गांव वालों की उपस्थिति में नापजोख करके मेड़ डलवाई और कब्जा दिला दिया। आरोप है कि छह नवंबर को पड़ोसी किसान राजेश,लखपत सिंह,अजय सिंह,रोहित व कल्लू ने अपने परिजनों के साथ लाठी डंडे लेकर खेत पर पहुंचे। आरोपियों ने उसके खेत की मेड़ तोड़कर जुताई कर द...