औरैया, दिसम्बर 25 -- अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र में खरीदी गई जमीन पर जबरन मेड़ जोतकर कब्जा करने और विरोध करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। जनपद इटावा के थाना महेवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वहेड़ा निवासी धीरज पाण्डेय ने कोतवाली अजीतमल में दी तहरीर में बताया कि उसने वर्ष 2020 में ग्राम भूरेपुर कला, तहसील अजीतमल स्थित गाटा संख्या 189 की जमीन क्रय की थी, जिस पर वह काबिज भी है। आरोप है कि खेत के सहखातेदार ने जबरन खेत की मेड़ जोतकर उस पर कब्जा कर लिया। पीड़ित का कहना है कि जब उसने मेड़ जोतने से मना किया तो आरोपी ने मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। घटना से पीड़ित और उसका परिवार भयभीत है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दु...