कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- चरवा थाने के जलालपुर शाना गांव में मंगलवार शाम खेत के मेड़ को लेकर डायल 112 पुलिस की मौजूदगी में डंडे लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस ने बीच बचाव कर माहौल शांत कराया। दोनो पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। सिकंदरपुर आईमा गांव निवासी विजय लाल ने बताया कि जलालपुर शाना गांव में उनकी पुश्तैनी भूमि है। जिस पर उन्होंने फसल की बोवाई कर रखी है। आरोप है कि मंगलवार शाम पड़ोसी खेत मालिक संजय तिवारी परिजनों संग मेड़ बांधने लगा। जबकि संजय का कहना है कि उनके डेढ़ बीघा खेत की पत्थरगड़ी हुई है। आरोप है कि विजय लाल अपने परिजनों संग जबरन खेत में घुसकर फसल की बोवाई कर दी। इसी बात को लेकर मंगलवार शाम दोनों पक्ष गाली गलौज करते हुए डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। डायल 112 पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन पु...