बागपत, जनवरी 14 -- बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र के फैजपुर निनाना गांव में बुधवार को दो पक्षों के बीच खेत की मेड़ को लेकर संघर्ष हो गया। जिसमें तीन लोग घायल हुए। पीड़ित पुष्पेंद्र ने बताया कि बुधवार को वह अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहा था, इसी बीच पड़ौसी किसान धीरेंद्र उसके खेत की मेड़ काटने लगा, उसने विरोध किया, तो आरोपी ने परिजनों के साथ मिलकर धारदार हथियारों से उसके ऊपर हमला बोल दिया। वहीं, धीरेंद्र ने पुष्पेंद्र और उसके परिजनों पर मेड़ काटने और हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार का कहना है कि जांच के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...