बिजनौर, अक्टूबर 18 -- स्योहारा थानाक्षेत्र के गांव बहादरपुर में शनिवार सुबह खेत की मेढ़ को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी पर लाठी-डंडों से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाया। जबकि पुलिस के अनुसार वृद्ध की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा। थानाक्षेत्र के गांव बहादरपुर निवासी पिंटू कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह उसके पिता नौबाहर सिंह 65 वर्ष अपने खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी किसान टीकाराम पुत्र घिस्सा और उसका पुत्र गोपाल खेत की मेढ़ काटने को लेकर उसके पिता से विवाद करने लगे। बताया कि जब नौबाहर सिंह ने विरोध किया तो दोनों ने लाठी-डंडों से उनपर हमला कर दिया। हमले में उसके पिता नौबाहर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश हो कर गिर...