काशीपुर, नवम्बर 6 -- काशीपुर। खेत की मेड़ को लेकर हुई मारपीट में पिता-पुत्र घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहल्ला पक्काकोट निवासी वरयाम सिंह पुत्र करतार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 05 नवंबर की शाम उसके खेत में सलीम, ओमप्रकाश और कुछ अज्ञात लोग आए तथा खेत की मेड़ काटकर अपने खेत का का पानी उसके खेत में छोड़ दिया। जिससे उसके खेत में लगी मटर की फसल खराब हो गई। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसके व उसके पुत्र पर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। इस दौरान आरोपियों ने उनकी पगड़ी उतारकर फेंक दी और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कटोराताल चौकी इंचार्ज कौशल भाकुनी न...