रुडकी, दिसम्बर 15 -- लादपुर कलां में खेत की मेड़ को लेकर विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक की छाती में गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में हरिद्वार के अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके पर पुलिस तैनात है। घायल पक्ष की ओर से आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जैनपुर खुर्द निवासी आबिद का एक खेत पास ही लादपुर गांव के रकबे में है। खेत की मेड़ को लेकर पड़ोस के किसान से उनका विवाद है। सोमवार को उसके भतीजे तमरेज, परवेज, दानिश खेत जोतने गए थे। इसी बीच दूसरे पक्ष के कई लोग वहां आए, और आपत्ति करने लगे। बाद में इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। इस बीच दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया। हमले में तीनों भाइयों को चोट लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...