गौरीगंज, सितम्बर 16 -- खेत की मेड़ बंधा रहे बुजुर्ग पर हमला, एम्स रेफर दो नामजद पर केस दर्जकर पुलिस जांच में जुटी भादर। संवाददाता मजदूरों से अपने खेत की मेड़ बनवा रहे बुजुर्ग पर दो लोगों ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी से एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया है। बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही दो नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पीपरपुर थाना क्षेत्र के गांव भदांव निवासी 76 वर्षीय भवानीफेर मौर्य सोमवार की शाम लगभग 4 बजे खेत में मजदूरों से मेड़ बंधवा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही दो युवकों ने मेड़ बंधाने का विरोध करते हुए बुजुर्ग पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में भवानी फेर मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी ले जाने पर हा...