हाथरस, जून 5 -- हाथरस। शहर से सटे गांव ढकपुरा में खेत में लगे पेड़ को काटने का विरोध करने पर मारपीट हो गई। मारपीट में एक अधेड़ घायल हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव ढकपुरा निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र भंवर सिंह के खेत में पेड़ लगा हुआ है। आरोप है कि पास के खेत वाला व्यक्ति उस पेड़ की डालियों को काट रहा था। इस बात का जगदीश प्रसाद ने विरोध किया। जिस पर दूसरे पक्ष के व्यक्ति वहां पर आ गए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने जगदीश के साथ मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गए। घायल के परिवार शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...