हरदोई, दिसम्बर 1 -- सुरसा। क्षेत्र के ग्राम जलुआखेड़ा मजरा मोना में खेत की मेड़ को लेकर विवाद मारपीट में बदल गया। पीड़ित सुभाष ने सेमरा चौकी पर तहरीर देते हुए बताया कि उनके पड़ोसी रिंकू ने खेत जोतवाते समय उनकी मेंड़ भी जोत दी थी। 29 नवंबर की सुबह वह कुछ ग्रामीणों के साथ मेंड़ बंधवाने जा रहा था, तभी रास्ते में रिंकू, जानू, मोहित, स्वतंत्र और वासुदेव ने उन्हें रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है और मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...