मथुरा, नवम्बर 3 -- थाना महावन अंतर्गत गांव कारब में रविवार सुबह खेत की मेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले। सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में भी गाली-गलौज कर मारपीट हुई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। पुलिस घायलों को उपचार के लिये भर्ती करा मामले की जांच कर रही है। रविवार सुबह महावन क्षेत्र के गांव कारब में गौरव और पड़ोसी कलुआ के बीच खेत की मेड काटने को लेकर कहा-सुनी हो गयी। बताते हैं कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में गाली-गलौज होने लगी। इस दौरान लाठी-डंडे व फावड़े आदि से नामजदों ने हमला बोल दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। बताते हैं कि पुलिस के सामने भी गाली-गलौज कर मारपीट की गयी। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों में समझा कर शांत करते हुए मारपीट में घायल युवक गौरव और पिता धनपाल ...