बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- गुलावठी। ग्राम कोटा निवासी कमलेश पत्नी नरेन्द्र सिंह ने कुछ लोगों पर उनके खेत की मेड़ तोड़ने एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई रिपोर्ट में कमलेश ने कहा कि वह अपने खेत पर गयी थी, गांव के ही रहने वाले बबीता, मोहित व सोहित ने उसके खेत की मेड़ तोड़ दी। आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने साथ गाली गलौच व मारपीट की। जब उसके पति उसे बचाने आये तो उनके साथ भी मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...