बदायूं, नवम्बर 6 -- उसावां, संवाददाता। खेत की मेड़ के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी युवक खेत की मेड़ छांट रहा था, इसी बात पर कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपी घर गये, बाइक लेकर लौटे। जिसके बाद तमंचे से गोली चला दी। गोली लगने से युवक की मौके पर मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपीगण बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। हत्या की वारदात शाहजहांपुर जिले के परौर थाना क्षेत्र के गहोडी गांव के पास हुई। यहां बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत उसावां के वार्ड नंबर चार के रहने वाले अरवेश यादव पुत्र सिपट्टर सिंह और वार्ड नंबर सात के रहने वाले कल्लू सिंह पुत्र नेपाल सिंह ठाकुर के खेत पासपास हैं। बताया गया कि ...