रुद्रपुर, नवम्बर 7 -- किच्छा। खेत की मेड़ काटने के विवाद को लेकर पिता पुत्रों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। पीड़ित की तहरीर पर पुलभट्टा पुलिस ने केस दर्ज किया है। मोहन लाल पुत्र भोलेराम निवासी ग्राम अंजनिया ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका खेत की मेड़ काटने को लेकर पूर्व में उसके गांव के नौबतराम पुत्र मुकुट लाल व उसके पुत्र सुखवीर, मनवीर से झगड़ा हो गया था। बीती 21 अक्टूबर दोपहर वह घर में अकेला था। इस दौरान आरोपी लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस गये। आरोप है कि उन्होंने मोहनलाल के साथ मारपीट की। पड़ोसियों के आने पर आरोपी मौके से चले गये। पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...