बदायूं, जुलाई 13 -- मूसाझाग, संवाददाता। बल्लिया गांव में खेत की मेड़ कटने के विवाद को लेकर दबंगों ने महिला समेत चार लोगों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। हमले में एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बल्लिया निवासी सत्येंद्र पाल पुत्र राधेश्याम ने मूसाझाग थाने में दी तहरीर में बताया कि बीती चार जुलाई को उसका भाई वीरेश ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी खेत मालिक ने मेड़ कटने को लेकर उसके भाई से गाली-गलौज की। वीरेश ने कहा कि मेड़ ठीक कर देगा, लेकिन वह नहीं माना और विवाद करने लगा। चार जुलाई की शाम उसकी मां रामशीला पास में बने मकान से भूसा निकालने गईं थीं। वहां गांव के संजीव ने पकड़कर मारपीट...