उरई, नवम्बर 19 -- जालौन। खेत की मेड़बंदी और पत्थरगड्डी को लेकर विवाद कर रहे दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहगुवां निवासी सोनू व राजेश के बीच खेत की मेड़बंदी और पत्थरगड्डी को लेकर विवाद है। इसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली पुलिस से की थी। मामले की जांच के लिए एसआई जयकिशोर मौके पर पहुंचे। जहां वह दोनों पक्षों से मामले को लेकर पूछतांछ कर रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। समझाने के बाद भी न मानने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...