रुडकी, नवम्बर 5 -- ग्राम भगवानपुर चन्दनपुर में खेत की मिट्टी चोरी को लेकर हुए विवाद में चार आरोपियों ने एक व्यक्ति पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित को देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बुधवार को पीड़ित के भाई शहजाद की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना एक नवंबर को शाम करीब 3 बजे की है, जब पीड़ित सय्याद भगवानपुर चन्दनपुर स्थित खेत पर पहुंचा। उसने देखा की कुछ लोगों ने उसके खेत की मिट्टी को अपने ईंट भट्ठे की मिट्टी के ढेर पर डाल दिया है। पीड़ित ने भट्ठे पर जाकर विरोध किया तो आरोपी नसीम ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी नसीम के पुत्र शोयब ने धारदार हथियार से उस पर वार किया, ...