बागपत, जुलाई 14 -- फजलपुर सुंदरनगर गांव में रविवार को किसान की खेत की भूमि को कब्जामुक्त कराने गयी राजस्व विभाग की टीम व पुलिस फोर्स के सामने ही आरोपियों ने बवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने वहां झोपड़ी में आग लगाकर टीम पर पथराव किया। इस दौरान वहां खड़े दरोगा अख्तर अली आग की चपेट में आने से बाल बाल बचे। फजलपुर सुंदरनगर के रामबीर ने गत एक वर्ष पहले गांव के ही हरपाल से तीन बीघा जमीन खरीदी थी। उसने उक्त भूमि का बैनामा अपनी पत्नी कृष्णा के नाम कराया था। किसान रामबीर ने बताया कि बैनामे से पहले गांव के राहुल कश्यप, सूरज कश्यप, भूरा उक्त भूमि को उघाई पर बोते थे। उन्होंने 300 मीटर भूमि पर कब्जा कर वहां झोपड़ी डाल रखी थी और अपने पशु बांधते थे। उसने उनसे कई बार भूमि को खाली करने को कहा, तो वह उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने पर उतारु हो जाते थे। उसने भूमि क...