उन्नाव, दिसम्बर 26 -- पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुरारिपुर गांव के रहने वाले रामू पुत्र स्व. गुरु प्रसाद ने गांव के दबंगों पर खेत में लगी बैरीकेटिंग तोड़ने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। रामू के अनुसार शाम को वह अपनी भूमिधरी गाटा संख्या 1294, रकबा 10.2120 हेक्टेयर में लगी बैरीकेटिंग देखने गया था। आरोप है कि गांव के ही अमरेंद्र विक्रम, संदीप, धीरेंद्र और गुड्डू ने उसके साथ गाली-गलौज की और करीब दो लाख रुपये कीमत की बैरीकेटिंग तोड़ दी। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित मारपीट में चोटिल हो गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से जान-माल के खतरे की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...