बरेली, अगस्त 4 -- कैंट के गांव कांधरपुर की बालाजी धाम कॉलोनी निवासी नरेश पाल ने पुलिस को बताया कि वीरपाल ने अपने खेत में धान की फसल लगा रखी है। फसल की रखवाली के लिए वीरपाल ने अवैध रूप से बिजली लाइन में कट लगाकर खेत की बाड़ में करंट लगा रखा था। शुक्रवार को उनकी भैंस चरते हुए वीरपाल के खेत के पास पहुंची और उसकी चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इसके बाद शनिवार को नरेश पाल की तहरीर पर वीरपाल के खिलाफ थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...