प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 27 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। खेत की बाड़ में करंट उतरने से उसकी चपेट में आकर वृद्ध की मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। अंतू थाना क्षेत्र के संडवा चंद्रिका निवासी 62 वर्षीय सत्य प्रकाश सिंह खेती करते थे। मंगलवार दोपहर बाद वह घर से कुछ दूर स्थित ट्यूबवेल पर जा रहे थे। रास्ते में कमलेश सिंह ने अपने खेत में निराश्रित मवेशियों से सुरक्षा के लिए झटका मशीन लगाया है। वह उसके तार में आ रहे विद्युत करंट की चपेट मे आ गए। तार से काफी देर तक चिपके रह गए। खेत की ओर निकले गांव के कुछ लोगों की नजर पड़ी तो उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडवाचंद्रिका ले गए। वहां से मेडिकल रेफर किया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। सत्य प्रकाश के तीन बेटे और एक बेटी है। एसओ आनंदपाल सिंह ने बताया कि सूचना नहीं मिली है। तहरीर...