मैनपुरी, नवम्बर 2 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमईहार में खेत पर बनी बाउंड्रीवाल को तोड़कर कब्जा करने की कोशिश हो रही। बीते 31 अक्तूबर को पांच लेखपालों की टीम ने नापजोख की तो पीड़ित का खेत आरोपियों के खेत में निकलने की पुष्टि हुई। लेकिन राजनैतिक पहुंच की बात कहते हुए लगातार पीड़ित को बाउंड्रीवाल तोड़कर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने डीएम से न्याय मांगा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमईहार निवासी रजत वर्मा पुत्र महेश सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र में बताया कि गांव में स्थित संक्रमणीय भूमि का वह मालिक है। उसके खेत में आठ फीट की पक्की बाउंड्रीवाल बनी हुई है। ग्रामवासी रामसेवक पुत्र स्व. ग्यादीन, रामपाल, रामलड़ैते, पंकज, विजय पुत्रगण स्व. जोगराज दबंगई के बल पर खेत की बाउंड्रीवाल तोड़कर कब्जा करना चाहते हैं। उपरोक्त ल...