उरई, नवम्बर 21 -- कोंच । भगतसिंह नगर में खेत पर एक पक्ष द्वारा की जा रही पैमाइश को लेकर दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो दोनों पक्ष भिड़ गए। और जमकर मारपीट हुई। इसमें एक युवक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। कोंच के भगतसिंह नगर में महेशपुरा रोड पर खेत पर पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुट गई है। भगतसिंह नगर के धनसिंह ने गिरवर नगर के रफीक मिस्त्री पर आरोप लगाया कि खेत खरीदने के बावजूद रफीक खेत में पैमाईश कर रहा था, वहीं दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना में रफीक मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। कोतवाली प्रभारी अजित सिं...