महोबा, अक्टूबर 29 -- चरखारी, संवाददाता। खेत की पैमाइश कराने के नाम पर किसान से 6 हजार रुपये मांगनें का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में पैमाइश के नाम पर रुपये के लेनदेन का मामला उजागर हो रहा है। अधिकारियों ने जांच केआधार पर कार्रवाई की बात कही है। पैमाइश के लिए एक ग्रामीण की राजस्व कर्मचारी के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वाीडियो खरेला क्षेत्र के बारी गांव का बताया जा रहा है। आपका अपका अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। वीडियो में किसान पैमाइश के नाम पर राजस्व कर्मी से बात करता है। जिसमें पैमाइश के लिए 6 हजार की मांग की जाती है बाद में किसान चार हजार देने की बात कहता है। बाद में मामला 5500 रुपये में पक्का होता है। तहसीलदार रामानंद मिश्रा का कहना है कि वायरल वीडियो की...