बुलंदशहर, जुलाई 21 -- गांव हुलासन में खेत में धान की रोपाई कर बाहर निकल रहे युवक की तारबंदी में उतरे करंट से मौत हो गई। वहां काम कर रहे अन्य युवकों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने कार्रवाई से इंकार करते हुए शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव गिनौरी निवासी 21 वर्षीय फिरोज पुत्र उस्मान उर्फ कल्लन सोमवार को तैयबपुर निवासी एक किसान के गांव हुलासन स्थित खेत में अपने अन्य साथियों के साथ धान की रोपाई करने गया था। फिरोज खेत में धान की रोपाई करके खेत बाहर निकल रहा था, तभी तारबंदी में उतरे करंट की चपेट में आ गया। रोपाई कर रहे साथियों ने बचाने का प्रयास किया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दोस्तों ने उसे शिकारपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दि...