छपरा, जून 23 -- एकमा । खेत की तरफ ट्रैक्टर ले जाने पर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गये। ग्रामीण गांधी साह के पुत्र संतोष कुमार साह ने एकमा थाने में आवेदन देकर कहा है कि मेरे खेत से होकर ट्रैक्टर ले जाने से रोकने पर नीतीश कुमार सिंह नहीं माने। वे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डंडे व रॉड से मारपीट कर घायल कर दिये। थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर जय कुमार सिंह सहित 12 लोगों पर एससीएसटी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर आरोपी का गिरफ्तारी के लिए छापेमारी पुलिस कर रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...