विकासनगर, मई 5 -- खेत की डोल को लेकर लक्ष्मीपुर में दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन एक पक्ष उग्र हो गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर शांति भंग के आरोपी एक पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सहसपुर थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि लक्ष्मीपुर में दो पक्षों में विवाद हो रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मोहम्मद लतीफ, अनीष और अनस निवासी लक्ष्मीपुर का शीशपाल पुत्र शेरी निवासी लक्ष्मीपुर के साथ खेत की डोल को लेकर विवाद चल रहा था। किसी तरह से विवाद शांत करने के बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन...