रामपुर, मई 5 -- टांडा थाना क्षेत्र के लांबाखेड़ा गांव निवासी मुख्तयार अली, अकबर अली, छोटे अली तीन भाई है। तीनों ही लांबाखेड़ा में संक्रमणीय की भूमि के सह खातेदार है। इस भूमि की उप जिलाधिकारी के आदेश पर छह मार्च को नापतोल करके ठीया बंदी की गई थी। 25 मार्च को गांव लांबाखेड़ा निवासी अबरार, इकबाल, इकरार, आसिम सहित चार लोगों द्वारा खेत में लगाये गए ठियो को उखाड़कर नहर में फेंक दिया। तीनों लोगों ने जब इसका विरोध किया तो इन चारों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने अबरार, इकबाल, इकरार और आरिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...