दुमका, जुलाई 30 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि।सरैयाहाट के खेरबनी गांव में मंगलवार को धान रोपाई के लिए खेत जोत रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों को दुसरे पक्ष द्वारा फरसा एवं चाकू से जानलेवा हमला करने का एक मामला प्रकाश में आया है। जानकारी मिली कि गांव के परमेश्वर टुड्डू अपने खेत में धान रोपाई के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जुताई कर रहे थे। इसी दौरान विपक्षी सुकू मुर्मू, श्यालाल मुर्मू, मकु बेसरा सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने उनपर चाकू फरसा से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में परमेश्वर टुड्डू (43), आफिसर टुड्डू (40) तथा पानमुनी हेंब्रम (38) गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार परमेश्...