प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- खेत की जोताई करते समय झटका लगने से चालक नीचे गिरकर ट्रैक्टर के चक्के से दब गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। लालगंज कोतवाली के खैरा पूरेछेमी निवासी धुन्नीलाल पटेल का 22 वर्षीय बेटा आर्यन उर्फ गोलू दूसरे का ट्रैक्टर चलाता था। शुक्रवार रात करीब आठ बजे गांव के ही राजबहादुर के खेत की ट्रैक्टर से जोताई कर रहा था। इस दौरान अचानक झटका लगने से वह नीचे गिर गया और ट्रैक्टर उसके ऊपर से गुजर गया। चक्के के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पास के खेत में मौजूद पड़ोसी ने देखा तो मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर बंद किया और चालक को बाहर निकाला। सूचना पर परिजन पहुंचे तो शव देखते ही कोहराम मच गया। शनिवार सुबह पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आर्यन ...