रुडकी, नवम्बर 24 -- खेत की जुताई को लेकर दो पक्ष के लोग रविवार को आपस में भीड़ गए। हंगामा बढ़ता देखकर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के दो दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए शांतिभंग में कार्रवाई की है। सिविल लाइन कोतवाली इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि रविवार को कंट्रोल रूप से सूचना मिली कि कान्हापुर में दो पक्षों में खेत में जुताई को लेकर विवाद हो रहा है। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। इसके बावजूद दोनों पक्ष शांत नहीं हुए और विवाद करते रहे। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों से मोनू पुत्र स्वागत चमन, शुभम कुमार, इलम सिंह पुत्र रामदास और लक्ष्मी चंद पुत्र रामदास निवासी कान्हापुर कोतवाली को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया। जिन्हें सोमवार को कोर्ट के समक्ष पे...