लखीमपुरखीरी, नवम्बर 27 -- नीमगांव थाना क्षेत्र के बौनिया गांव में खेत की जुताई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। 24 वर्षीय प्रांशु वर्मा पुत्र विनोद वर्मा की रोटावेटर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि प्रांशु वर्मा शाम के समय अपने खेत में रोटावेटर से जुताई करा रहे थे। काम के दौरान अचानक वे मशीन में फंस गए। रोटावेटर के नीचे आने से उनकी गर्दन, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरी और घातक चोटें आईं, जिसके कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और प्रांशु को मशीन से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। प्रांशु वर्मा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके परिवार में पत्नी सुधा वर्मा, तीन वर्षीय बेटा अभ्यांश, मां सुमन, बड़ी बहन अनुपम, छोटी बहन शिल्पी, भाई दीपक...