बदायूं, जुलाई 17 -- बिल्सी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग गांव में बुधवार की शाम खेत की जुताई के दौरान हादसा हो गया। खेत में गड्ढा आ जाने से एक ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौके पर ही मौत हो गई। किसान की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रैक्टर के नीचे दबे किसान को बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना रायपुर बुजुर्ग के रहने वाले 45 वर्षीय वीरेंद्र मौर्य पुत्र नत्थूलाल के साथ हुई। वीरेंद्र बुधवार की शाम खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। इसी दौरान अचानक खेत में बने एक गहरे गड्ढे में ट्रैक्टर का पहिया फंस गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और वीरेंद्र उसमें दब गया। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब यह देखा तो दौड़कर पहुंचे और ट्रैक्टर को स...