गोंडा, नवम्बर 25 -- धानेपुर, संवाददाता। चकबंदी में मिले खेत की विपक्षी जुताई करने लगे विरोध करने पर मां-बेटी और देवरानी को मारा-पीटा जिससे उन्हें चोटें आई हैं, शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पृथ्वीपाल गंज ग्रंट के मजरा सरकारी ग्रंट निवासिनी कलावती पत्नी ओमप्रकाश राजभर के मुताबिक चकबंदी में मिले खेत पर वह काबिज दाखिल है। उसी खेत पर विपक्षीगण लाठी डंडा से लैस होकर पहुंचे और खेत की जुताई करने लगे। विरोध करने पर एक राय होकर लात मूका थप्पड़ लाठी डंडा से मारने पीटने लगे। शोरगुल सुनकर जब बचाव में उसकी लड़की खुशबू व देवरानी शोभावती आई तब विपक्षी उन्हें भी मारने लगे। हल्ला गुहार पर गांव के तमाम लोग दौड़ कर आये और बीच बचाव कराया तब विपक्षी अपशब्द कहते हुए और धमकी देते हुए चल...