बाराबंकी, जून 15 -- जैदपुर। क्षेत्र के ग्राम मुरलीगंज छोटा गांव में रविवार को सुबह 11 बजे रोटावेटर में फंसकर आशीष कुमार (13) पुत्र अशोक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। खेत की जोताई होने की वजह से रविवार को वह अपने खेत पर गया था। खेलते-खेलते वह रोटावेटर के समीप पहंुच गया और उसपर चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान वह उसी में फंस गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुरलीगंज छोटा में रविवार को सुबह अशोक के खेत में ट्रैक्टर से खेत जोताई का काम चल रहा था। अपने खेत की जोताई होने की वजह से आशीष भी खेत पर गया था और इधर उधर खेल रहा था। बताते हैं कि इसी बीच आशीष ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटोवेटर के पास पहुंचकर उसपर चढ़ने का प्रयास करने लगा कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह रोटोवेटर में फंस गया। रोटावेटर...