बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली। एक अवैध निर्माण को बीडीए की प्रवर्तन टीम ने ध्वस्त कर दिया है। बीडीए के सहायक अभियंता गजेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि सीबीगंज के गांव जौहरपुर में नरेश यादव ने लगभग 10 बीघे क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली व चहारदीवारी बनाकर अवैध कॉलोनी विकसित कर ली। जिसको ध्वस्त कर दिया गया। बताया कि निर्माण, प्लाटिंग करने से पहले बरेली विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...