देवरिया, नवम्बर 20 -- पिण्डी, हिन्दुस्तान संवाद। खेत का मेढ़ काटने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने एक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। लार थाना क्षेत्र के नेमा गांव निवासी बेचू सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि 16 नवंबर को मेरे ही बगलगीर खेत का मेढ़ उलाट दिए। मना किए तो मुझे भद्दी भद्दी गालियाँ दी और मेरे साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में अमरेंद्र सिंह के विरुद्ध मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...