गोरखपुर, जून 29 -- पीपीगंज। क्षेत्र की ग्राम सभा बेलघाट खुर्द में खेत का मेड़ काटने को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में चार लोग घायल हो गए। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीपीगंज थाना क्षेत्र के बेलघाट खुर्द निवासी सूर्यभान यादव ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पट्टीदार कृपाशंकर उर्फ झुन्ना यादव ने खेत का मेड़ काट दिए थे। जब मैंने उलाहना दिया तो मुझे व मेरे पुत्र पर कुदाल से हमला कर दिए, जिससे मुझे गंभीर चोट आई है। इसकी सूचना पुलिस को दी। इसी विवाद को लेकर कृपाशंकर उर्फ झुन्ना यादव बुधवार को चार लोगों के साथ मेरे दरवाजे पर चढ़ आए और फिर मारपीट किए। इसमें पत्नी व बेटी अंशिका, पुत्र भोलू को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिए। इस मामले में पीपीगंज पुलिस कृपाशंकर उर्फ झुन्ना, भगवानदास, गणेश, दुर्गाशंकर के खिलाफ केस दर...