फिरोजाबाद, अक्टूबर 13 -- नारखी थाना क्षेत्र में खेत का बैनामा करने के बाद पैसे नहीं मिलने से आहत मजदूर ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को सुबह घटना के बारे में पता चल सका। गांव ओखरा निवासी 50 वर्षीय भगवान सिंह सिंह पुत्र हरीशचंद्र मजदूरी करते थे। उन पर तीन बेटे और एक बेटी है। रविवार रात खाना खाने के बाद भगवान सिंह कमरे में सोने चले गए। सुबह पांच बजे परिजन जागे तो शव पंखे से लटका मिला, तो परिजन रोने बिलखने लगे। बेटे चंद्रप्रकाश का आरोप था कि तीन वर्ष पूर्व बहन सपना की शादी के लिए पिता ने मदनपुर निवासी राकेश से 1.50 लाख रुपये ब्याज पर लिया था। इसके बदले उन्होंने एक बीघा भूमि उसके नाम तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...