बांका, जुलाई 4 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन थाना क्षेत्र के बरौनी गांव के जयकरण सेन (60 वर्ष) की मौत गुरुवार की सुबह विद्युत करंट की चपेट में आने से हो गई। पिछले 2 दिनों के भीतर विद्युत करंट लगने से मौत होने की यह दूसरी घटना है। इधर इस घटना के बाद मृतक के घर में मातम का माहौल है। रजौन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक जयकरण बरौनी बहियार खेत पर बिजली चलित मोटर से खेत का पटवन कर रहा था। इस दौरान ही विद्युत प्रभावित तार की चपेट में आ गया। ग्रामीणों के अनुसार गरीब परिवार का जयकरण गांव के ही लखनलाल चौधरी का खेत मन ठेका पर करता था। बिजली विभाग ने सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन तो दे दी थी, लेकिन बहियार में पोल नहीं गाड़ने से किसान अपने खेत में लगे बोरिंग तक बांस-बल्ले क...