गोरखपुर, नवम्बर 13 -- चौरीचौरा/सरदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र के जंगल मठिया गांव में धान का खेत काटने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद ट्रैक्टर चढ़ाने की घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो को एम्स गोरखपुर में भर्ती कराया गया है, वहीं एक का इलाज सीएचसी चौरीचौरा में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, गगड़ा गांव निवासी रोशन सिंह और जंगल मठिया के गोपाल पासवान के बीच 18 कट्ठा भूमि को लेकर 17 वर्षों से विवाद चल रहा था। बताया गया कि यह जमीन गोपाल पासवान ने रोशन सिंह के पट्टीदार से खरीदी थी, लेकिन बाद में रोशन सिंह ने उसी जमीन का आधा हिस्सा अपने नाम करवा लिया। मामले की पैमाइश तहसील प्रशासन द्वारा कराई जा चुकी है और विवाद न्यायालय में लंबित है। गुरुवार को रोशन सिंह का परिवार खेत में धान काटने...