उन्नाव, नवम्बर 26 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव अरम निवासी शिव शंकर मिश्रा पुत्र शिवचरण ने थाने में तहरीर देकर कुलदीप उर्फ कल्लू यादव पुत्र रामखेलावन पर खेतों में पड़ी पाइपलाइन तोड़कर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके खेतों की सिंचाई हेतु रोड पास करने के लिए तीन बड़े पाइप पड़े थे जिनकी कीमत 15000 रुपए थी तथा तीन काले पाइप लगे थे जिनकी कीमत 4500 रुपये थी। सामने के खेत मालिक कुलदीप उर्फ कल्लू यादव ने 17 नवंबर की रात में तीन बड़े पाइप को जेसीबी से उखाड़ कर फेंक दिया जिससे पाइप टूट गए। मेरे द्वारा शिकायत करने पर गाली देते हुए मारपीट पर आमादा हो गए और धमकी भी दी। थानाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर कुलदीप उर्फ कल्लू यादव के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...